नर्मदापुरम / रोटरी क्लब भोपाल द्वारा दिव्यांग बच्चों हेतु 24 नवंबर दिन रविवार को विंटर गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें नर्मदापुरम शहर की संस्था भविष्य शक्ति विशेष विद्यालय के 29 दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद में भाग लेकर संस्था को गौरांवित किया। कहते हैं कि हौसले बुलंद हो सफलता भी जरूर मिलती है। पावर लिफ्ट में तपस्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अवंतिका शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। केरम प्रतियोगिता में पवन सत्तानी ने द्वितीय तरुण बेलकर ने तृतीय , पावर लिफ्टिंग रोशनी ने 50 मीटर दौड़ में द्वितीय, राज अहिरवार ने 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, राजवीर ने 50 मीटर में द्वितीय स्थान, विवेक मौर्य पावर लिस्ट में प्रथम स्थान, लोकेश ने 50 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सभी दिव्यांगों को एक संदेश दिया कि समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए खेलकूद भी जरूरी है। सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को रोटरी क्लब द्वारा शील्ड प्रदान की गईं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722