टीकमगढ़। विगत बारह वर्षों से ठंड से ठिठुरते गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को मानवीय संवेदना समिति कंबल प्रदान करती आ रही है। इस वर्ष भी समिति द्वारा कंबल विरतण अभियान की शुरूआत बहुत जल्द की जा रही है। समिति के सचिव मनीराम कठैल ने प्रेस को बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष सर्दी के मौसम में गरीब असहाय जनों को कंबल दिए जाते है जिससे कि उन्हें भीषण ठंड से राहत मिल सके। इसी क्रम में इस वर्ष भी समिति कंबल के साथ चप्पल, मौजे और शॉल वितरित करेगी। यह अभियान शहर के साथ साथ आसपास के गांवों तक भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पहुंचेगा। कठैल ने लोगों से अपील की है कि यदि आपकी जानकारी में ऐसे व्यक्ति हो जो गरीब, असहाय और वास्तविक जरूरतमंद हो तो उनकी जानकारी समिति को दें।