नर्मदापुरम / आज दिनॉंक 30 दिसम्बर को वैश्य महासम्मैलन मध्यप्रदेश के कलेन्डर का विमोचन संस्था के सभी सदस्यों ने किया। सम्भागीय अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने कहा कि वैश्य कलेन्डर सलाना तारीख के साथ साथ हमको सभी तीज त्यौहार की डिटेल जानकारी देता है एवं प्रदेश के सभी पदाधिकारियों के पद के साथ साथ सभी के मोबाइल नम्बर भी डले रहते है, जो हमको आपस में जोड़ता है। विमोचन में सम्भागीय अध्यक्ष नीरजा फौजदार, सम्भागीय उपाध्यक्ष भारती अग्रवाल, नगर अध्यक्ष शारदा जैन, नगर सचिव रचना मस्ते, आशा खणंडेलवाल, जयंती जैन, ज्योति अग्रवाल, नीता ओशीन, सुनीता अग्रवाल, अंजू ओशीन, उषा गुप्ता, सुषमा गुप्ता, गायत्री अग्रवाल, अनीता आर एल जैन, अनीता अरुण जैन, भारती, वंदना, नमिता अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, भावना चावरा, शिखा खन्डेलवाल आदि उपस्थित थी। अंत में जयंती जैन शारदा जैन एवं शिखा खन्डेलवाल ने आभार माना।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722