नर्मदापुरम / आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकर्ता कल्याण समिति संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश स्तरीय आवाहन पर दिनांक 24 जनवरी 2025 को एक दिवसीय ज्ञापन ओर सांकेतिक धरना प्रदर्शन प्रदेश स्तर का स्थानीय कोठी बाजार स्थित पीपल चौक पर किया जायगा । जिसमें मध्य प्रदेश एवं नर्मदापुरम जिले की सभी कार्यकर्ता सहायिका दोपहर 12:00 बजे समय पर धरना स्थल पर उपस्थित होगी। ज्ञापन में हाल ही में महिला पर्यवेक्षक की भर्ती में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अपेक्षा की गई है और आयु बंधन बाधित किया गया है, साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप में हितग्राही की फोटो और हितग्राही के मोबाइल से ओ पी लेकर वेरिफिकेशन करने के विरोध में ज्ञापन रखा गया है। शासन से मांग करेंगे कि इस तरह के आदेश पारित न करें। जिससे की धरातल पर काम करने में समस्याओं का सामना करना पड़े। संगठन अध्यक्ष द्वारा सभी कार्यकर्ता सहायिकाओं से अनुरोध किया गया है कि सभी समय पर उपस्थित होकर संगठन की एकता को बढ़ाएं और हक अधिकार की आवाज एक जुट होकर कर उठाने में सहयोग करें। इस संबंध में समस्त परियोजनाओं में एवं जिले में सूचना दी गई है। सभी कार्यकर्ताएं अपने-अपने समूह वालों से बोले कि वे 9:00 बजे भोजन नाश्ता उपलब्ध कराऐ और 10:00 बजे तक भोजन नाश्ता वितरण करके सभी लोग 12:00 तक धरना स्थल पीपल चौक पर उपस्थित हो जाएं।