टीकमगढ़ । दिनांक 01.10.2024 को थाना चंदेरा में आवेदक मनोज कुमार गुप्ता पिता द्वारका प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम कछियामुडा हाल चंदेरा थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़ म.प्र. ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र दिया की मे ग्राम चंदेरा में ग्राहकों की सुविधा को लेकर उनके पैसे निकालने आदि के लिए एक मिनी शाखा खोले हूँ। जिसकी वालेट आईडी 9893231680 है जिसके माध्यम से हम ग्राहको को पैसे निकालते हैं। मेरे पास दिनांक 06.06.2024 के दोपहर करीब 11.20 बजे मेरे फोन नम्बर 9893231680 पर फोन नम्बर से 8367744069 फोन आया और एक अज्ञात व्यक्ति बोला कि आपके पेनियरवाई की बैनर आर्डर होना है और हम आपको एक लिंक भेज रहे हैं और फोन काट दिया फिर मेरे मोबाइल नम्बर 9893231680 पर लिंक भेजी इस लिंक को मैने खोला तो उसने कहा कि अपना आईडी और पासवर्ड डालो तो मैने जब आईडी और पासवर्ड डाला तो फिर उसने बोला आपके फोन में ओटीपी नम्बर आया है आप ओटीपी पर क्लिक करो और लिंक में ओटीपी डालो तो मैने ओटीपी नम्बर डाल दिया था फिर उस अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि अभी सर्वर में दिक्कत हो रही है और फोन काट दिया करीब 04-05 घंटे बाद मैने अपने पेनियरवाई वालेट का एकाउण्ट बैलेंस चैकि किया तो मेरे p 300000 तीन लाख रुपये कट चुके थे। पीडि़ता की लिखित सूचना के उपरांत पुलिस ने थाना चंदेरा में अप.क्र. 179/24 धारा 420 भादवि. पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा संज्ञान में लेते हुए अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदेरा उप निरीक्षक नीतू खटीक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों क़ो गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस ने दौरान विवेचना साइबर सेल की सहायता उक्त ऑनलाइन फ्रॉड के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित कर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश पतारशी हेतु जिला भुवनेश्वर उडीसा रवाना की गई जो प्रकरण के आरोपियों को ग्रिफ्तार करके लाई। आरोपियों के खाते की राशि सीज कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें दिपुन पिता रविन्द्र बेहरा उम्र 24 साल निवासी निरंकारी नगर सलिया शाही जयदेव थाना मैत्रीबिहारी उडीसा,पिन्की सेट्टी पति बैदर सेट्टी उम्र 38 साल निवासी जाचपुर हाल सरिया सिली थाना नया पल्ली, भुवनेश्वर उडीसा,सुरेन्द्र नायक पिता अनीठा नायक उम्र 48 साल निवासी तारनी बस्ती धमना थाना चन्द्रशेखरपुर, भुवनेश्वऱ उडीसा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 03.02.2025 को गिरफ्तार निकटतम न्यायालय सीजीएम सत्र न्यायालय बैमेतरा छत्तीसगढ़ में पेश किया गया पेश कर दिनांक 06.02.2025 के शाम 03 बजे ट्रांजिस्ट वारंट प्राप्त किया थाना प्रभारी उनि. नीतू खटीक, उनि. दयाराम चक्रवर्ती, आरक्षक- काशीराम कुशवाहा, अरुण सेंगर, योगेंद्र दांगी, अंकिता शर्मा आदि पुलिस टीम की इस कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही है। उल्लेखनीय है कि इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने बुधवार की दोपहर करीब 3.30 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में समस्त पत्रकारों के समक्ष किया। और मामले से संबंधित सभी जानकारियां दीं।