नर्मदापुरम/कन्हैया लाल वर्मा/ नर्मदापुरम नगर के समीप माँ नर्मदा के किनारे बसे ग्राम तालनगरी में यादव परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिवस में पंडित अनिल मिश्रा ने कथा व्यास से बताया कि पूरा मनुष्य जीवन एक अवसर है और हमें इसका पूरा लाभ लेना चाहिए। वही समय सार्थक है जो भगवान को दिया जाए। भगवान की भक्ति करना ही मनुष्य जीवन का परम लक्ष्य है जो मनुष्य भगवान का भजन नहीं करता उसका जीवन पशु के समान है। भगवान की भक्ति मन का विषय है। मन लगाकर भक्ति करने से ही ईश्वर की प्राप्ति होती है अतः अभिमान रहित होकर सरल मन से भगवान को भक्ति करना चाहिए। इसी के साथ ध्रुव वंश का वर्णन , जड़भरत चरित्र, प्रहलाद चरित्र की कथा सुनाई। आज कथा में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजक परिवार ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया
कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में भक्तगण पधार रहे है01 ग्राम पालनपुर में आज आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी1धूमधाम से मनाया गया