पिपरिया / तिरूमला पर्वत पर विराजित भगवान बालाजी के दर्शनों के लिए पिपरिया नगर सहित सम्पूर्ण नर्मदापुरम जिले से श्रद्धालु भक्तों का एक जत्था दर्शन करने गया था जो हाल ही में तिरुपति बालाजी एवं श्रीशैलम ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर वापिस लौटा हैं । दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों में तिरुपति बालाजी का मंदिर भक्तों के बीच काफी प्रसिद्ध है जहां पर देश के कोने कोने से बाबा के दर्शन करने भक्त पहुंचते हैं। कुछ मनवांच्छित फल प्राप्त करने के लिए तो कुछ भक्त बालाजी महाराज के दर्शन पाकर पुण्य फल प्राप्त करते हैं । अपनी तीर्थ यात्रा सफल होने के उपलक्ष्य में नगर के गांधी वार्ड स्थित अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन कर सुंदरकांड पाठ कराया साथ ही पापमोचनी एकादशी पर श्याम दरबार सजाया । जिसमें मोहबत पटेल एवं साथी कलाकारों ने अपने सुंदर भजनों से बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वार्डवासी, श्रद्धालु माताएं बहनें उपस्थित रहीं। नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी भक्ति रस में डूबकर मंदिर परिसर में उछल कूद करते दिखाई दिए ।