नर्मदापुरम / आज दिनॉंक 12 अप्रैल को वैश्य महासम्मैलन मध्यप्रदेश एवं मॉं नर्मदा सहयोग संस्था ने मिलकर रामभक्त बजरंग बलि महावीर हनुमान के जन्मोत्सव पर स्थानीय सेठानी घाट के प्राचीन मॉं नर्मदा मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं चार सुधार हनुमान चालीसा की किताब वितरित की। संस्था की अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने बताया की जगतगुरू बाल भद्राचार्य ने हनुमान चालीसा में चार सुधार किये है,कुछ त्रुटिया थी उनको ठीक किया है।
जिसका गायन भजन सम्राट पदम श्री अनूप जलोटा एवं अन्तर्राष्ट्रीय गायिका श्रीमति अनीता खण्डेलवाल ने किया है। यह किताब की प्रति श्री कंन्हा फाउंडेशन की ओर से तैयार की गई है। पाठ करने एवं प्रति बॉंटने में संस्था के परम संरक्षक डॉं गोपाल प्रसाद खड्डर, सम्मभागीय अध्यक्ष नीरजा फौजदार, जिला अध्यक्ष उषा गुप्ता, उपाध्यक्ष माया अग्रवाल, एन सी जैन, आर एस चौहान, अशोक श्रीवास्तव, रामगोपाल चौबे, मनोज जैन, मनोज गुप्ता, जॉन आजाद, सुषमा गुप्ता, भारती शर्मा, जयंती जैन, सुनीता अग्रवाल, भावना चावरा, साक्षी फौजदार, रेखा गुप्ता, संध्या गुप्ता, वंदना शर्मा आदि उपस्थित थे। सभी ने मिलकर बजरंग बली की आरती एवं प्रसादी वितरत कर राम नाम के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722