नर्मदापुरम : बार्डर से बापिस आई जो हमारे ज़िले की बेटियां मां तुझे प्रणाम यात्रा पर गई थी मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना मां तुझे प्रणाम के लिए बाघा बॉर्डर के लिए केसला ब्लाक सहित नर्मदापुरम से 13 छात्राओं की टीम सहित जिला खेल अधिकारी उमा पटेल यात्रा करके घर आ गई ।
जिला खेल अधिकारी उमा पटेल ने बताया की हमारे जिले की 14 बालिकाओं का चयन मां तुझे प्रणाम बार्डर की यात्रा में जाने के लिए हुआ था पर 13 बालिका मां तुझे प्रणाम बाघा बॉर्डर यात्रा में गई थी मैं भी उनके साथ गई थी सभी बालिका अपने घर आज़ ही बापिस आए हैं ।
नैशनल खिलाड़ी दुर्गा मालवीय ने साझा किए अपने बार्डर के अनुभव मुझे बहुत खुशी हुई कि मुझे अपने देश के वीर जवानों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हमारे को BSF के अधिकारी ने हमें सेना में जाने के लिए भी टीप दिए और सभी युवाओं को देश की सेवा करने को कहा । बार्डर की यात्रा कराने के लिए हमारे सारे खर्च हमारे मुख्यमंत्री शिवराज मामा जी की सरकार ने उठाया धन्यवाद मुख्यमंत्री जी ।
वापस आई नर्मदापुरम की छात्राएं दुर्गा मालवीय, अंजलि चोरे, अंजू चोरे, निलिमा दमाडे, ज्योति बडकुर, ज्योति भाटी, पूजा गोर, निधि पचलानिया, भावना सोलंकी, डाली मीना, जागृति यादव, निशा ठाकुर, भारती मेहरा आदि छात्राएं यात्रा करके घर वापस आईं ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722