इटारसी : दीपावली की सुबह इटारसी एवं पुरानी इटारसी नगर के बाजार क्षेत्रों में आपको केले के पौधे, आम के पत्ते एवं फूलों की माला की अपार मात्रा में बिक्री यह दर्शाती है कि दीपावली मैं घरों की सजावट एक पारंपरिक ऐतिहासिक स्वरूप इटारसी में ले चुकी है । यह अनूठी परंपरा इटारसी में ही देखने को मिलती है । घरों को सजाने की अनूठी परंपरा वर्षों से इटारसी में होती आ रही है । इटारसी के रहवासी दीपावली की अल सुबह ही अपने घर के द्वार को सजाने के लिए केले के पौधे एवं फूलों को लेने के लिए निकल पड़ते हैं इटारसी के लोग एक उत्साह के साथ अपनी अनूठी परंपरा को निभाने को अपना कर्तव्य समझते हैं ।
इटारसी में काफी शिद्दत के साथ लोग इस सजावट को अपनाते हैं । यहाँ के लोगों का मानना है कि इस प्रकार की सजावट से लक्ष्मी जी प्रसन्न होंगी और उनके घर आकर धन धान्य से परिपूर्ण होने का आशीर्वाद प्रदान करेंगी । इटारसी में इस प्रकार की सजावट एक सांस्कृतिक धरोहर का रूप ले चुकी हैं जो संपूर्ण इटारसी के लिए एक अनूठी पहचान बनाती है एवं इस प्रकार की तैयारी दीपावली पर्व को अलौकिक बनाती है ।