टीकमगढ़ । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ हुई एफआईआर को लेकर कांग्रेसी नेता जितेंद्र जैन क्रांतिकारी ने इसकी कड़ी निंदा की है और जितेंद्र जैन क्रांतिकारी ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध हुई एफआईआर न केवल राजनीति से प्रेरित है बल्कि सत्ता के दुरुपयोग का जीवंत प्रमाण है जब पीड़ित अपने साथ हुई मारपीट और अमानवीय व्यवहार की बात सार्वजनिक रूप से कहने का कामकर रहा है, अब सत्ता द्वारा उस पर दबाव डालकर बयान बदलवाया गया है पीड़ित द्वारा शपथ पत्र दबाव डर और राजनीतिक प्रतिशोध की उपज है ,उस दलित युवक को न्याय की मांग करने पर चुप क्यों किया जा रहा ये गैरलोकतांत्रिक है सत्ता में बैठे लोग शायद संविधान को भूल रहे हैं जो भी न्याय की बात करता है भाजपा के नेता सत्ता का दुरुपयोग करते हुए उस पर कानूनी कार्रवाई करवाते हैं। हम और हमारी कांग्रेस पार्टी न्यायिक जांच की मांग करती है और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी कांग्रेस पार्टी सदैव पीड़ितो के साथ खड़ी थी और उनके अधिकारों के लिए सदैव समर्पित और प्रतिबद्ध है।