नर्मदापुरम / एक पेड़ मां के नाम योजना के अंतर्गत पर्यावरणीय संतुलन हेतु स्थानीय हर्बल पार्क में लायंस क्लब इंटरनेशनल (मेन) के द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सीईओ एमजेएफ डी.एस. दांगी, अध्यक्ष एमजेएफ निशांत फौजदार, सचिव लायन पवन शुक्ला, कोषाध्यक्ष लायन चंद्र शेखर शर्मा, महिला सशक्तिकरण की प्रमुख श्रीमती नीरजा फौजदार, सदस्य श्रीमती जैन, एन सी जैन, श्री भदोरिया आदि के द्वारा बृहद पौधरोपण किया गया ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722