

नर्मदापुरम / श्री दादाजी दरबार में संत शिवानंद महाराज के तत्वधान में विशाल 51 दिवसीय अखंड महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ
हैप्पी मैरिज गार्डन पुलिस लाइन के पास कोठी में होगा । आगामी गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर 10 जुलाई 2025 से 29 अगस्त 2025 तक 51 दिवसीय अखंड महायज्ञ एवं विशेष आध्यात्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन आयोजन में श्रद्धालुजन प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में भाग ले सकेंगे।
प्रतिदिन का प्रमुख कार्यक्रम:
1. प्रात: 5:00 बजे – भजन-संकीर्तन व आरती
2. प्रात: 6:00 बजे से 11:00 बजे तक – पूजन, अभिषेक एवं दर्शन
3. प्रात: 11:00 बजे से – प्रवचन व कथा
4. प्रात: 11:30 बजे से 3:00 बजे तक – प्रसादी वितरण
5. शाम 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक – भजन-संध्या
6. रात्रि 8:00 बजे – महाआरती व अखंड धूनी दर्शन
7. अखंड धूनी व अखंड ज्योति पूरे आयोजन के दौरान निरंतर प्रज्वलित रहेंगी।
आयोजन के उद्देश्य:
समाज में शांति, सद्भाव एवं आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना।
संतों और साधकों के मार्गदर्शन में धर्म मार्ग पर चलना।
समाज सेवा व आध्यात्मिक लाभ हेतु जनभागीदारी सुनिश्चित करना।
इस पवित्र अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं, भक्तगणों और धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें और आयोजन को सफल बनाएं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

