नर्मदापुरम / मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में उत्साहपूर्वक “स्वैच्छिकता पर्व” के रूप में मनाया गया। परिषद के मूल मंत्र “संगच्छध्वम् संवदध्वम्” की भावना के साथ यह पर्व प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जन-सहभागिता और सेवा भावना को समर्पित रहा। इसी क्रम में नर्मदापुरम जिले में जिला पंचायत सभागार में स्वैच्छिकता पर्व का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया एवं जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे की उपस्थिति में भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में संभाग समन्वयक कौशलेश प्रताप तिवारी एवं जिला समन्वयक पवन सहगल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संभाग समन्वयक कौशलेश प्रताप तिवारी ने परिषद की कार्यप्रणाली, उद्देश्यों और वर्तमान में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया गया, जिसमें उन्होंने स्वैच्छिकता के महत्व और जनसहभागिता की भूमिका को रेखांकित किया। जनपद अध्यक्ष श्री चौकसे ने ग्रामों में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों में जनभागीदारी को रेखांकित किया। सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने जन अभियान परिषद के सेवा कार्यों की सराहना की। नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कि बांद्राभान में स्व. अनिल माधव के नाम से एक पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा, जिससे आमजन को गुणवत्तापूर्ण साहित्य अध्ययन हेतु मिलेगा। उन्होंने परिषद को प्रदेश का एक मजबूत संगठन बताते हुए इसे जमीनी स्तर पर योजनाओं की पहुँच का प्रभावी माध्यम बताया। मुख्य अतिथि डॉ. सीताशरण शर्मा ने परिषद के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिषद एक सशक्त सामाजिक संगठन की भांति कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि “सच्ची जनसेवा ही माधव सेवा है” और सेवा कार्यों का प्रतिफल सोचने के बजाय उत्कृष्टता से कार्य करना चाहिए। जन अभियान परिषद समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुँचाने हेतु सेतु की भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम के दौरान स्वैच्छिकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों श सुरेश अग्रवाल, डी.एस. दांगी, ओंकार सिंह राजपूत और श्रीमती चित्रा हर्णे का सम्मान किया गया। परिषद की प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं एवं सीएमसीएलडीपी (CMCLDP) से जुड़े छात्र-छात्राएं भी इस अवसर पर उपस्थित रहे, जो समाजसेवा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में सक्रिय हैं। इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि जन अभियान परिषद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने हेतु कटिबद्ध है और शासन तथा समाज के बीच प्रभावी सेतु के रूप में कार्य कर रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा स्वयंसेवक एवं आम नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर नर्मदापुरम के ब्लॉक समन्वयक नरेन्द्र देशमुख, विवेक मालवीय, मुकेश सोलंकी, किशोर कड़ोले, हरिदास दायमा, दयाशंकर उमरे, नवांकुर संस्थाओं से वीणा पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था अध्यक्ष आनंद कुमार नामदेव, सचिव अमित नामदेव, मां सांकरी सेवा समिति से आलोक शर्मा, राजेश पाराशर, वसुंधरा सेवा समिति बीसारोड़ा से नरेन्द्र पटेल, पाहनबर्री से संजय सराठे, राजेश परसाई, साहिल तिलोटिया, राकेश भट्ट, मेंटर्स राजेश गौर, नीरज चतुर्वेदी, विनीत यादव, राजेन्द्र कुशवाह, श्रीमती नेहा तिवारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन साहिल तिलोटिया द्वारा किया गया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722