इटारसी / 10 मोहर्रम यौमे आशूरा के दिन हज़रत इमाम हुसैन की याद में नाला मोहल्ला भगत सिंह नगर के गोसिया कब्रिस्तान में मुस्लिम समाज के चिश्तीया ब्रदर्स ग्रुप (C.B group) द्वारा पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर ग्रुप के सभी मेम्बर शेख़ युनूस, मोईन खान, अमीर खान, मुबारिक खान, जावेद खान, फैजान अली, अफ़राज खान, साहिल राइन, मोहम्मद कादिर, मोहम्मद समीर, शेख वाहिद, मोहम्मद सोहेल, अशरफ खान, नीलेश राव शामिल रहे।