नर्मदापुरम / प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पवित्र सावन माह में हर्ष नगर जिप्सी हट के श्रद्धालुओं द्वारा काबड़ यात्रा निकाली। वार्ड के समस्त श्रद्धालु भक्त गणों ने पैदल यात्रा निकाली जो मंदिर से होकर विवेकानंद घाट पर मां नर्मदा की पूजन अर्चन कर नर्मदा से जल लाकर वार्ड में स्थापित प्राचीन बटुकेश्वर महादेव मंदिर मे पूजन कर महाअभिषेक किया। काबड़ यात्रा में पार्षद श्रीमती निर्मला हंसराय, उर्मिला तिवारी, क्षमा राजपूत, आरती शर्मा, मीना शर्मा, मंजू व्यास, पिंकी डोंगरे, दिव्यानी राजपूत, मनोरमा बागडी, रत्ना सेंगर, गायत्री चंदेल, निर्मला बागड़ी, सोनम, नीलम, वैष्णवी, रानू व्यास, प्रकाश शर्मा, महेश सेन सहित अनेक भक्त शामिल हुए। काबड यात्रा सफलता सम्पन्न कराने में समस्त सदस्य एवं कालोनी के नागरिक उपस्थित रहें ।