नर्मदापुरम / श्रद्धा, भक्ति की मिसाल बनी टपकेश्वर महादेव कावड़ यात्रा रविवार को नर्मदा तट से प्रारंभ होकर टपकेश्वर धाम तक बड़े ही भव्य और ऐतिहासिक रूप में सम्पन्न हुई। यात्रा में हज़ारों की संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया और “हर हर महादेव” के जयघोष से वातावरण को शिवमय कर दिया। कंधों पर कांवड़, हृदय में श्रद्धा और चेहरों पर भक्ति की आभा ऐसा अद्भुत नज़ारा शहरवासियों ने वर्षों बाद देखा। महिलाएं, बच्चे, युवा और बुज़ुर्ग सभी इस पवित्र यात्रा में पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ सम्मिलित हुए। यात्रा का प्रमुख आकर्षण था नारंगी और पीले वस्त्रों में सजे भक्तों की टोलियाँ शिव भजनों की गूंज और ढोल-नगाड़ों की लय सेवा शिविरों में शीतल जल, भोजन व चिकित्सा की उत्तम व्यवस्था प्रशासन और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी बजरंग सेना व अन्य स्वयंसेवी संगठनों ने रास्ते भर गौ माता की सुरक्षा, कांवड़ियों की सेवा और व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय योगदान दिया। एक पहल संस्था के अध्यक्ष सत्या चौहान के संयोजन में यात्रा हुई। आयोजन से जुड़े स्वयंसेवकों, पुलिस प्रशासन, मीडिया, सामाजिक संस्थाओं व स्थानीय नागरिकों का सत्या चौहान ने हृदय से आभार व्यक्त किया गया सत्या चौहान ने बताया कि यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी कांवड़ियों की कई दिनों से तैयारियाँ चल रही थीं, जिसका परिणाम सबके सामने एक आदर्श आयोजन के रूप में आया।
*यात्रा का आयोजन एक पहल संस्था व बजरंग सेना द्वारा किया गया*
यात्रा में राजसभा सांसद श्रीमती माया नरौलिया, एक पहल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कश्यप (दिल्ली), भाजपा मत्स्य प्रकोष्ठ प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार नगर, बुधनी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अर्जुन मालवीय, समाजसेवी सत्येंद्र जाट , लघु उद्योग संघ अध्यक्ष अवध नारायण चौहान सांसद दर्शन सिंह चौधरी के प्रतिनिधि व स्टाप सहित आदि सम्मिलित हुए।