इटारसी / दस्तक अभियान 22 जुलाई से 16 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा। जिसमें जीरो से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकते है एवं अच्छे माता-पिता होने की जिम्मेदारी निभाएं। दस्तक अभियान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 केंद्र 69 न्यास कॉलोनी (झुग्गी) इटारसी में 0 से 5 वर्ष उम्र के बच्चों में कुपोषण की (पहचान+प्रबंधन+रेफर) 0-5 के बच्चों को दस्तक की 10 सेवाएं देना सुनिश्चत किया जाएगा। 9 माह से 5 साल के बच्चों को विटामिन-ए की दवाई पिलाई जाएगी, गर्भवती और धात्री महिलाओं में स्तनपान से संबंधी भ्रांतियों को दूर किया जाएगा, 6 माह से 5 साल तक के बच्चों की हीमोग्लोबिन की जांच, SNCU/NRC से छुट्टी प्राप्त बच्चों का फॉलोअप लिया जाएगा, (ORS) दस्त रोग नियंत्रण हेतु ORS पैकेट और जिंक की गोली का वितरण, निमोनिया से पीड़ित बच्चों के इलाज की व्यवस्था की जाएगी। हाथ धोने की 6 स्टेप बताई गई, आयरन सिरप की महत्व,बच्चों में विटामिन “ए” का अनुपूरण के लाभ परिवार को बताए गए साथ ही बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, शिशु एवं बाल आहारपूर्ति सम्बन्धी समझाइश दी गई। जिसमें एएनएम शिवानी झलिया, आशा कार्यकर्ता विनम लोवंशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना साहू, सहायिका आशा पारोची का विशेष सहयोग रहा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722