टीकमगढ़ । नगर के स्थानीय अवंती बाई कन्या महाविद्यालय में सोमवार 31 अक्टूबर 2022 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई इस मौके पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ और छात्रों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली वहीं इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रवीण झाम ने सभी को शपथ दिलाई एवं अखंडता व सुशासन के लिए स्वयं को समर्पित करने की भी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रवीण झाम सहित डॉ आर एम दुबे, डॉ एच पी मिश्रा, डॉ उषा सिंह ,डॉ अनीता त्रिपाठी, डॉ माधवी शालुके ,डॉक्टर अनुपमा शर्मा, हर्षवर्धन ,राहुल ,खूबचंद मनोज सेन ,दाताराम सहित छात्राएं उपस्थित रहीं।

