टीकमगढ़। शाला प्रभारी प्रमोद कुमार नापित शासकीय माध्यमिक विद्यालय सगरवारा ने बताया कि शाला के बच्चों ने संभाग स्तरीय विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा महाविद्यालय छतरपुर में किया गया , जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका में शिक्षा महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती रेखा शर्मा और पूरिणीमा मिश्रा , कुसुमलता चौरसिया सहित थे । प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दमोह की टीम में कक्षा नवमी दशमी के बच्चे थे जबकि सगरवारा के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा विज्ञान नाटिका की प्रस्तुति दी । प्रतियोगिता में मार्गदर्शक एवम प्रभारी प्रधानाध्यापक शिक्षक प्रमोद कुमार नापित एवं पुरुषोत्तम यादव माध्यमिक शिक्षक थे ।बच्चों के द्वारा महामारी सामाजिक और वैज्ञानिक मुद्दे पर आधारित नाटिका की प्रस्तुति दी गई थी ,ज्ञात हो बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नाटिका का जिला में प्रथम स्थान प्राप्त था । छतरपुर भ्रमण के दौरान बच्चों को आकाशवाणी केंद्र छतरपुर ले जाकर ,किस प्रकार रेडियो पर रिकॉर्डिंग और प्रसारण होता है इसकी बारीकी और विस्तृत जानकारी बच्चों को दी , बच्चे बहुत उत्साहित हुए और उन्होंने जाना कि किस प्रकार रेडियो प्रसारण होता है , बच्चों ने लौटते समय बुंदेलखंड की सिद्ध पीठ मां विंध्यवासिनी माता जी के मंदिर में दर्शन किये और माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । आज के भ्रमण के दौरान बच्चे खुश होकर उत्साहित होते हुए अपने अपने घर वापस हुए , इस प्रतियोगिता में सहयोग एवं मार्गदर्शक के रुप में जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति खरे , जिला परियोजना समन्वयक प्रकाश चंद नायक ,एपीसी शैलेश श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला ,उत्कृष्ट प्राचार्य रजनी जैन ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी सी एल अहरवार, विकासखण्ड सांस्कृतिक प्रभारी भरत त्रिपाठी, जिला विज्ञान नोडल अधिकारी बीएस राजपूत , संकुल प्राचार्य कुंडेश्वर एलआर पाल, जन शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह परिहार, नीलपा द्विवेदी, नरेंद्र नरवरिया, शिवकुमार नापित ,सोमलता गौर, ग्यासीराम अहिरवार, विष्णु अहिरवार, ग्राम पंचायत सरपंच मोहन चढ़ार सहित सभी लोगों ने बधाई एवं बच्चों के भविष्य की उज्जवल भविष्य की कामना की

