टीकमगढ़। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने सोमवार की सुबह राजेन्द्र पार्क का औचक निरीक्षण कर प्रातः काल सेर पर निकले लोगों से मुलाकात की और लोगों ने पार्क की कमियों के बारे में बताया। जिसपर नगर पालिका अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों को पार्क की साफ सफाई के निर्देश देते हुये। कर्मचारियों को हिदायत दी की सेर करने वाले और शहर पार्क में बाहर से आने वालों को साफ स्वच्छता का बातावरण पार्क में दिखना चाहिये। इसके बाद नपाध्यक्ष अटल पार्क पहुंचे वहां सैर करने आई महिलाओं ने भी वहां के हालातों से अबगत कराया। कहा कि यहां व्यायाम करने वाली कई मशीनें खराब हालत में है जिसकी आज तक कोई रिपोर्यरिंग नहीं की गई है। जिसपर नगर पालिका अध्यक्ष ने तत्काल कर्मचारियों को बुलाकर पार्क की मशीनों को सही कराये जाने के साथ साथ पार्क में खराब पड़े फब्बारे को भी सही कराये जाने के निर्देश दिये। जिस पर वहां मौजूद महिलाओं ने नपाध्यक्ष का धन्यवाद किया। इसके साथ ही नजरबाग प्रांगण मे पहुंच कर हालात का जायजा लिया जहां पर नगर पालिका के पीएचई विभाग के टैंकरों के रखे होने से वहां तत्काल पीएचई विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर टैंकरों की दशा एवं दिशा को सुधारने के निर्देश दिये और कहा कि आगे से कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिये। इसके साथ वहां चल रहे मेराथन कार्यक्रम के कार्यक्रम में सिरकत की वहां अधिकारियों सहित स्कूली बच्चों से मुलाकात की। नपाध्यक्ष गांधी चैहारे पर खड़े दिहाड़ी मजदूरों के पास पहुंचे और उनसे मुलाकात की जहां दिहाड़ी मजदूरों ने अपनी समस्याओं को रखा। की यहां पर पीने के पानी की समस्या रहती है जिसपर नपाध्यक्ष ने तत्काल इसे हल कराने का आश्वासन दिया। वहीं आवास हितग्राहियों ने पात्रता की श्रेणी में होने के बाबजूद भी पात्रता सूची में नाम नहीं होने की शिकायत कि तो नगर पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो लोग पात्रता की श्रेणी में आते है उनके नाम पात्रता सूची में जोड़े जायेंगे। आपसे कोई किसी भी प्रकार की आवास योजना में पैसों की मांग करता है तो आप सीधे मुझसे शिकायत कर सकते है। आवास योजना में कोई भी किसी प्रकार की गड़बड़ी करता है तो उसे बख्सा नहीं जायेगा।इस मौके पर पार्षदगण हनीफ खान, रामकुमार यादव, जसवन्त बाल्मीक, धु्रव यादव, स्वच्छता शाखा प्रभारी जेबा मंसूरी, नगर पालिका सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

