टीकमगढ़। नगर में आगामी 03 नवम्बर से 14 नवम्बर 2022 तक नगर के स्थानीय राजेन्द्र पार्क में श्री श्री 1008 कल्पदु्रम महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन बड़े ही हर्ष, उत्साह और उमंग के साथ होने जा रहा है। दिगम्बर जैन समाज के समाज सेवी नरेन्द्र जैन जनता ने बताया कि यह विधान जगत गुरू आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महा मुनिराज के आशीर्वाद से उनके ही परम प्रभावक प्रमुख शिराय जिनका मांझ जैन मंदिर जी एवं बाजार जैन मंदिर जी में चतुर्मास चल रहा है ऐसे महाश्रमण परम तपस्वी गुरू श्रमण मुनि श्री 108 समत्व सागर जी महाराज, श्रमण मुनि श्री 108 साक्ष्य सागर जी महाराज, श्रमण मुनि श्री 108 निवृत्त सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में 20 वर्षो के उपरान्त यह सौभाग्य टीकमगढ़ जैन समाज को प्राप्त हुआ है। नरेन्द्र जैन जनता ने नगर के धर्मावलम्बियों को बताया कि इसी कार्यक्रम में भक्ति को गंगा में बहने का और सामूहिक पुण्य कमाने का इससे अच्छा मौका जाने कब मिले अतः इसमें भाग लेकर अनेक प्रकार के पात्र बनकर इन्द्र इन्द्राणी वन कर अपने जीवन को धन्य करें। प्रेस को यह तमाम जानकारी नरेंद्र जैन जनता के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

