टीकमगढ़। खरगापुर विधानसभा के विधायक राहुल सिंह ने 01. 11.2022 मंगलवार के दिन पलेरा में मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर संभागीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और पलेरा नगर के नए स्टेडियम का उद्घाटन किया और ध्वजारोहण कर संभागीय टूर्नामेंट की शुरुआत कराई गई इस मौके पर विधायक राहुल सिंह लोधी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र खरगापुर के विधायक राहुल सिंह लोधी ने पलेरा में पहुंचकर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया और संभागीय प्रतियोगिता की शुरूआत कराते हुए नए स्टेडियम का भी उद्घाटन किया।

