इटारसी : भारतीय सेना में अपना 17 वर्षों का गौरवशाली, देशभक्ति कार्यकाल पूर्ण लांस नायक तुलसीदास यादव सेवानिवृत्त हो गए हैं। इस उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में रानी अवंती हेल्प लाइन संस्था द्वारा “रानी अवंती गौरव सम्मान” से उन्हें नवाजा जाएगा। यह सम्मान कल दिनांक 12 अक्टूबर को आयोजित सेवानिवृत्त समारोह में दिया जावेगा। संस्था अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि शिवराजपुरी कॉलोनी पुरानी इटारसी में निवास रत इस वीर सेनानी ने भारतीय सेना में कुमाऊं रेजीमेंट इन्फेंट्री के अंतर्गत राष्ट्रीय राइफल, लाइन ऑफ़ कंट्रोल जम्मू एवं कश्मीर, यूएन मिशन साउथ अफ्रीका, कांगो स्पेशल टास्क फोर्स एवं ऑपरेशन सिंदूर में अपनी सेवाएं दी हैं । यह हमारी संस्था से हमेशा जुड़े हुए हैं एवं अपने मार्गदर्शन का श्रेय संस्था अध्यक्ष एवं ब्रह्मलीन डॉ शशी प्रभा वर्मा को मानते हैं। इनके परिवार के सदस्य गण रानी अवंती संस्था की कार्यकारिणी में रहे हैं। इनका सम्मान करते हुए संस्था गौरवान्वित हैं ।


