इटारसी : भारतीय संस्कृति एवम लोक संगीत से छात्र छात्राओं को परिचय कराने हेतु द्रढ संकल्पित अंतर्राष्ट्रीय स्पीक मैके के संस्थापक पद्मश्री डॉ किरण सेठ द्वारा जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा 10 नवंबर को इटारसी नगर की सीमा में प्रवेश करेगी । इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा । यात्रा का सड़क रूट नगर में निम्न प्रकार से प्रस्तावित किया गया हैं जिसकी जानकारी देते हुए समन्वयक सुनील बाजपेई ने बताया कि राष्ट्रीय समन्वयक श्री अशोक जमनानी की सहमति के आधार पर इस यात्रा के संयोजक श्री सुधीर गोठी, उपसयोंजक श्री राजकुमार दुबे को मनोनीत किया गया है यात्रा 10 बजे प्रातः एमजीएम सेकेंडरी स्कूल आनंदम रिसोर्ट के पास, 11 बजे जीनियस प्लानेट सेकंडरी स्कूल, अल्प विराम, भारतीय संस्कृति के बारे में छात्र छात्राओं को उद्बोधन के उपरांत यात्रा प्रारंभ 12 बजे ग्रीन प्वाइंट स्कूल सूरजगंज पर स्वागत, 12.15 बजे एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल पर स्वागत, 12.30 बजे गर्ल्स स्कूल सूरज गंज, 12.40 बजे अग्रवाल पब्लिक स्कूल नगर पालिका ऑफिस के सामने, 12.50 पुत्री शाला रेस्ट हाऊस के सामने, 1.00 जयस्तंभ पर स्वागत,
1.15 बापू प्रवास स्मृति कक्ष, गोठी धर्मशाला में कक्ष दर्शन एवम प्रबुद्ध नागरिकों से चर्चा एवम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस इसके पश्चात गोठी धर्मशाला में विश्राम, 11 नवंबर को प्रातः 8 बजे पुनः यात्रा प्रारंभ 8.30 बजे त्रिशला नंदन गार्डन पर सन अकेडमी स्कूल के बच्चो द्वारा स्वागत, 9.00 पथरौटा हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चो द्वारा स्वागत, 9.45 पर केसला में स्वागत, 10.15 बजे सुखतवा में स्कूल के बच्चो द्वारा स्वागत का कार्यक्रम प्रस्तावित है, यात्रा को शाहपुर के लिए विदाई। इस संबंध में इटारसी चैप्टर के अध्यक्ष हेमंत शुक्ला एवम यात्रा संयोजक सुधीर गोठी ने संयुक्त रूप से बताया कि पद्मश्री डॉक्टर किरण सेठ जिनकी उम्र आज लगभग 72 वर्ष की है, उनकी यह साइकिल यात्रा जिसका उद्देश्य बापू के सिद्धांत सादा जीवन उच्च विचार एवम क्लीन भारत ग्रीन भारत से प्रेरित है,निश्चित ही हम सबके लिए प्रेरणादायक और बुलंद हौसलों की प्रतीक है आप सभी से विशेष तौर पर नगर के युवाओं से अनुरोध है की इस यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित रहे ओर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722