इटारसी : अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार के मार्गदर्शन में इटारसी में आयोजित हुई । बैठक में जिला स्तर पर संगठन के विस्तार की रूपरेखा तय हुई । नर्मदापुरम जिले के प्रत्येक वार्ड में वार्ड प्रमुख घोषित कर शीघ्र ही संगठन का विस्तार किया जाएगा । इस हेतु हिंदू महासभा की टीम के द्वारा प्रत्येक वार्ड में जाकर लोगों से संपर्क किया जाएगा । मीटिंग में उपस्थित सदस्य जिला महामंत्री ठाकुर भरत सिंह, संभागीय संगठन मंत्री डॉ प्रताप सिंह वर्मा, जिला सह मंत्री राजा प्रजापति, नगर अध्यक्ष उमेश कुमार चौधरी, नगर महामंत्री मीनू चौहान नगर, सदस्य मनोज भाट, प्रमोद शर्मा, आकाश मेहरा, अनुराग कुचबंदिया, मीना रैकवार, पुष्पेंद्र काकोरिया अखिलेश यादव केसला रहे ।