टीकमगढ़। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज टीकमगढ़ में साईकिल रैली का अयोजन किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार द्विवेदी ने शासकीय अवंतीबाई कन्या महाविद्यालय से हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली को रवाना किया।
साईकिल रैली शासकीय अवंतीबाई कन्या महाविद्यालय से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ तक आयोजित की गई। रैली में एसडीएम टीकमग सीपी पटेल, तहसीलदार टीकमगढ़ आरपी तिवारी, तहसीलदार जन्मेजय मिश्रा, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग आरके पस्तोर सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक तथा छात्र-छात्रायें शामिल हुए।

