टीकमगढ़। जिले के एक छोटे से गांव फिरोजपुरा (बम्होरी बराना) के पिता मुकेश माता गीता दांगी के पुत्र आयुष दांगी ने अपने पहले ही प्रयास में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।वर्तमान में यह सागर विश्वविद्यालय में अध्यनरत है और अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर स्वरूप माता पिता,गुरुजन और सबकी दुआओं को देते है। आयुष एक नवोदित कवि भी है जो कि साहित्यिक संस्था मप्र लेखक संघ टीकमगढ़ से जुड़े हुए हैं और अपने साहित्यिक गुरु राजीव नामदेव राना लिधौरी से साहित्य लेखन के गुण सीख रहे हैं।उनकी इस उपलब्धि से ग्रामीण जन अत्यंत खुस है और नगर के साहित्यकारों, शुभचिंतकों ने आयुष को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

