टीकमगढ़ । बुधवार 9 नवंबर 2022 के दिन अलग-अलग स्थानों से दो सांपों को पकड़ा है जहां मौके पर पहुंचने के पश्चात टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सांपों को पकड़ा गया वन विभाग की टीम से मिली जानकारी के मुताबिक एक सांप माडू़मर गांव से पकड़ा है और दूसरा डुमरऊ भाटा राजेश यादव के घर से पकड़ा गया है। माडू़मर गांव में राजेंद्र सिंह परमार के यहां से रसेल वाइपर सांप को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है वहीं डुमरऊ भाटा राजेश यादव के घर से कॉमनसेंस गोवा सांप को पकड़ा गया है वन विभाग की टीम ने बताया कि कॉमन सेंस गोवा सांप में जहर नहीं होता है । टीम ने बताया कि डिप्टी रेंजर संजय शर्मा को सूचना मिली जिसके पश्चात तत्काल वन विभाग की टीम दोनों स्थानों पर पहुंची और सांपों को पकड़ा गया वन विभाग की टीम में वनरक्षक हर्ष तिवारी, दीपेश प्रजापति ,और अमर सिंह लोधी मुख्य रूप से शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पूर्व नगर के पुरानी टेहरी मोहल्ले में निवासरत अशोक शर्मा के खेत से एक रसेल वाइपर सांप को इस टीम ने पकड़ा था वही रसैल वाईपर खतरनाक सांप को बुधवार के दिन दूसरे स्थान माडू़मर गांव मे फिर से पकड़ा गया है।

