टीकमगढ़। पुरानी टिहरी हरदौल मंदिर के पास मुख्य पाइप लाइन लीकेज हो रही है जिसमें हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है यह पानी केएन सिरवैया के घर में भी भर रहा है श्री सिरवैया का कहना है कि पहले यह लाइन लीकेज हो रही थी जिसे सुधारा गया था लेकिन अब सुधारने के बाद और तेजी से पानी उस लीकेज सुधारे गए पॉइंट से बहने लगा है श्री सिरवैया का कहना है कि यह लाइन मुख्य लाइन है जिससे शहर के अनेक क्षेत्रों में पानी सप्लाई होता है जो बहुत दूर तक जाती है जिसमें लीकेज होने से हजारों लीटर पानी सड़क पर व्यर्थ बह रहा है और मेरे घर में भी भर रहा है श्री सिरवैया सहित मोहल्ला वासियों ने नगर प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया है और कहा है कि जल्द से जल्द इस लीकेज को सुधारा जाए जिससे कि पानी व्यर्थ सड़क पर ना बहे। उल्लेखनीय है कि पुरानी टेहरी मोहल्ले में हरदौल मंदिर के पास केएन सिरवैया के मकान के दरवाजे के सामने पानी सप्लाई की मुख्य लाइन में लीकेज है जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बहकर सड़कों पर बह रहा है मोहल्ला वासियों ने इस लीकेज को शीघ्र ठीक कराए जाने की मांग नगर प्रशासन से की है।

