टीकमगढ़ । पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के प्रांताध्यक्ष के आव्हान पर सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में प्रतिदिन पेंशनर्स व्दारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार को अपनी मांगों के संबंध में हस्तलिखित पोस्ट कार्ड भेजे जा रहे हैं उसी तारतम्य में दिनांक 10 नवंबर 2022 को पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश जिला शाखा के जिला सचिव व्दारिका प्रसाद राय एवं वरिष्ठ सदस्य मुरारीलाल श्रीवास्तव व्दारा प्रधानमंत्री को पोस्ट कार्ड लिख कर डाकघर के माध्यम से भेजे गए हैं। उल्लेखनीय है कि अपनी मांगों को हल कराने के लिए पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड लिखकर भेजे जा रहे हैं इसी क्रम में यह पोस्ट कार्ड लिखकर भेजे गए।

