टीकमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा वीरांगना झलकारी बाई की जयंती का आयोजन ग्रामीण मंडल रानीपुरा मे भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश अहिरवार ने की । प्रारंभ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीरांगना झलकारी बाई के चित्र पर माल्यार्पण किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई ने स्वतंत्रता संग्राम के महासमर में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया । देश की आजादी के खातिर उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी । और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के प्राणों की रक्षा करते हुए उन्होंने अपने धर्म का निर्माण किया । पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने हमारे महापुरुषों को विसारने का काम किया । आज हम सब लोग अपने महापुरुषों का स्मरण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें वही कार्यक्रम में ही वीरांगना झलकारी बाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर राष्ट्र सेवा में तत्पर रहना चाहिए । जिला अध्यक्ष मुकेश अहिरवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा अनुसूचित जाति बस्तियों में पहुंचकर दलित महापुरुषों के सम्मान के लिए कार्य कर रही है। और बस्ती संपर्क अभियान के माध्यम से केंद्र और प्रदेश की सरकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचा रही है । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के योगेश अहिरवार, मोहन प्रजापति, अखिलेश अहिरवार, भागीरथ प्रसाद अहिरवार, विशाल अहिरवार, अशोक यादव, प्यारेलाल बंशकार ,उपस्थित थे । प्रेस को यह तमाम जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी पम्मू ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

