भोपाल : वरिष्ठ संगीतकार शास्त्रीय गायिका संगीत गुरु कथा व्यास सावित्री देवी तिवारी जी को स्वारांगनी कला संस्थान मुम्बई द्वारा संगीत के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित करने पर श्रुति कला सम्मान से सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर वरिष्ठ संगीतकार उपस्थित रहेंगे बता दें संगीत गुरु कथा व्यास सावित्री देवी तिवारी ने 3 साल की उम्र से अपने पिताजी से शास्त्रीय गायन एवं धार्मिक प्रवचन की शिक्षा शुरू कर दी थी उन्होंने अपने जीवन यात्रा में संगीत के क्षेत्र में पूरे भारत वर्ष में अपनी कला का जादू बिखेरा है । उन्हें पूरे भारतवर्ष में सैकड़ों अवार्ड मिल चुके हैं जिसमें चार राष्ट्रीय पुरस्कार भी शामिल हैं संगीत गुरु सावित्री तिवारी सर्वेश्वरी संगीत महाविद्यालय की डायरेक्टर हैं एवं भोपाल में उनके शास्त्रीय संगीत गायन वादन एवं नृत्य के चार केंद्र संचालित हो रहे हैं पांच सौ छात्र-छात्राएं गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत शास्त्रीय संगीत गायन वादन एवं कथक नृत्य की शिक्षा ले रहे हैं।