इटारसी : निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची अप डेट करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, आपका नाम शामिल है या नहीं, यह चेक जरूर कर लें अभी वक्त है । यदि वोटर लिस्ट में नाम नही आया है तो पर्याप्त दस्तावेजों के साथ अपने बी एल ओ से संपर्क करें और अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाये ताकि एन चुनाव के दिन मौके पर कोई दिक्कत का सामना आपको न करना पड़े और आप चुनाव में अपना कीमती वोट दे सके । निर्वाचन टीम केंप लगाकर ऐसे सभी मतदाताओं को जागरूक करने में लगी हुई है जिनका नाम वोटर लिस्ट मे शामिल नही है ,वह केंद्र पर जाए और अपना नाम जुड़वाए ,जिनके पास वोटर आईडी कार्ड कट फट गए या पुराने हो गए है वह भी बी एल ओ से संपर्क कर सकते है इसके अलावा जो नव मतदाता अक्टूबर 2023 को अपनी आयु 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं वो भी अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करवाए ताकि उन्हें कोई दिक्कत ना हो । विशेष अभियान पिछले 9 नवंबर से चल रहा है जो 8 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगा। अभी मौका है, इसेहाथ से ना जाने दे।आज ही अपने केंद्र पर संपर्क करें। ओर ज्यादा जानकारी के लिए एस डी एम मदन सिंह रघुवंशी जी से सम्पर्क करें।