टीकमगढ़ । बुधवार 23 नवंबर 2022 को सभी व्यापार मंडल के दुकानदारों ने एक ज्ञापन अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व टीकमगढ़ सीपी पटेल के नाम के नाम डिप्टी कलेक्टर संजय जैन को सौंपा है जिसमें उन्होंने मांग की है कि नगर में कलेक्ट्रेट के समीप स्थित जो प्रदर्शनी लगी हुई है इससे हम लोगों का भारी भरकम नुकसान हो रहा है और यह प्रदर्शनी प्रशासन की अनुमति के बगैर चल रही है जिस और कार्यवाही की जाए जिससे कि हम सभी दुकानदारों का कोई नुकसान ना हो इस संबंध में पूर्व में भी यह सभी व्यापारी दुकानदार एक ज्ञापन दे चुके थे लेकिन उस पर कोई संतोषजनक कार्यवाही ना होने के चलते पुनः यह ज्ञापन व्यापार मंडल के सभी दुकानदार भाइयों ने एसडीएम टीकमगढ़ के नाम दिया है और प्रदर्शनी को हटवाए जाने की मांग की है। इन दुकानदारों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर ज्ञापन देने के पश्चात कार्यवाही नहीं की गई तो हम लोग बाजार बंद करके धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे जिसकी जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में अनेक व्यापारी मंडल के दुकानदार शामिल थे।

