टीकमगढ़ । शासकीय वीरांगना अवंती बाई लोधी कन्या महाविद्यालय में 23 नवंबर 2022 बुधवार के दिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत जिले के कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय की लगभग 60 छात्राओं को पुरूस्कार वितरण एवं प्रमाण-पत्र वितरण किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की प्राचार्य डॉ श्रीमती प्रवीण झाम ने की । विशिष्ट अतिथि जन्मेजय मिश्रा तहसीलदार ने की । कलेक्टर श्री द्विवेदी ने अपने उद् बोधन में छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ अनुभा शर्मा ने किया । कैम्पस एम्बेसडर छात्रा रशिम झॉ,रानी यादव, एवं गंगोत्री नामदेव उपस्थित रही । इस अवसर पर संस्था की डॉ उषा सिंह, डॉ अनीता त्रिपाठी, जी.एन.पटैरिया, डॉ माधवी सालुंके, डॉ ज्योति कौशल, डॉ हर्षवर्धन राहुल, खूबचन्द्र, कैलाश, मनोज, दुष्यंत कुमार एवं छात्रायें उपस्थित रही । प्रेस को यह तमाम जानकारी महाविद्यालय की प्राचार्य प्रवीण झाम ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

