टीकमगढ़ /स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर आकाशीव्यास को बनाये जाने पर सी. पी. पटेल प्रभारी सीएमओ नगरपालिका परिषद द्धारा पटिका पहनकर किया सम्मानित एक नई शुरआत के साथ शहर को मिष्ठान भरा सन्देश दिया है स्वच्छता अभियान का प्रारम्भ सर्वप्रथम बुधवार कि सुबह आकाशी व्यास ने अस्पताल चौराहे पर अमर शहीद श्री नारायण दास खरे कि मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया, साथ ही परमपूज्य गुरुदेव श्री रावतपुरा सरकार के चरणों मे नमन करते हूँ कहा कि जो भी आशीर्वाद मिला है वह पूज्य गुरुदेव का ही है आकाशी व्यास ने बताया कि पूज्य गुरुदेव का हमेशा जनसंदेश यही हे कि एक पेड़ बड़ी उम्मीद, अपेक्षा और भाव से मनुष्य की ओर वैसे ही देखता है जैसे एक अबोध शिशु अपनी मां की ओर, पोषण के लिए! जहां भी वृक्ष दिखे उसके अस्तित्व को स्वीकारिए, उसके भाव को समझिए कि वो आपसे क्या चाह रहा है। अगर आप इसमें सफल हुए तो नजरिए, दृष्टिकोण के साथ आपका संपूर्ण जीवन परिवर्तित हो जाएगा! प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कु.आकाशी व्यास ने परिषद के सभी पार्षदों के साथ नगरपालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक के प्रति आभार व्यक्त करें हुए टीकमगढ़ शहर के जनमानस मे शहर स्वच्छता अभियान एवं बहूमूल्य मातृभूमि के विकास मे आप सभी का योगदान प्रार्थनीय है !

