इटारसी : कल कल रात्रि को शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के ओ पी डी रूम की दीवाल पर लगी हुई हनुमान जी की फोटो को गलत तरीके से फाड़कर निकाली गई । सुबह अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को जब इस तरीके से निकली फोटो दिखी तो सभी में रोष आ गया आनन-फानन में कर्मचारी लामबंद होने लगे ।
इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ आर के चौधरी ने आकर स्थिति संभाली ड्यूटी इंचार्ज सुजीता जॉनसन को इस स्थिति के लिए माफी मांगने को कहा सभी स्वास्थ्य कर्मियों के सामने उनके द्वारा माफी मांगी गई। अखिल भारत हिंदू सभा के प्रदेश महामंत्री श्री कन्हैया लाल रैकवार की अगुवाई में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण इस घटना का विरोध दर्ज करने श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के चौधरी से मुलाकात की अधीक्षक ने संगठन को आश्वस्त किया कि उन्होंने आरोपी से सभी स्वास्थ्य कर्मियों के सामने माफी मंगवाई है एवं कहा कि आगे से अस्पताल परिसर में किसी भी धर्म के प्रतीकों को एवं फोटो को सम्मान से रखा व लगा रहने दिया जावेगा । आगे ऐसी स्थिति अब आगे कभी भी निर्मित नहीं होने दी जाएगी ।
अखिल भारत हिंदू महासभा के कहने पर आगामी शनिवार के दिन जिस स्थान से फोटो को निकाली गई है उस स्थान पर एक बड़ी फोटो स्थापित कर हनुमान चालीसा का पाठ किया जावेगा । इस दौरान संभागीय संगठन मंत्री डॉ प्रताप सिंह वर्मा, जिला मंत्री राजा प्रजापति, प्रमोद शर्मा, अनुराग कुचबंदिया, तुषार बेनीवाल, राजीव बोहोत, रोहित बोहोत मुकेश, यश बेनीवाल, सोनू केवट मनोज, श्रेयांश चौहान आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।