भारतीय लोक संस्कृति के प्रचार एवम युवा पीढ़ी को इस से परिचय कराने के उद्देश्य से, स्पीक मैके चैप्टर इटारसी द्वारा राजस्थानी नृत्य एवम सूफी गायन की प्रस्तुति सुप्रसिद्ध सूफी सिंगर भूंगर खान एवम उनके साथियों द्वारा इटारसी की शैक्षणिक संस्था केंद्रीय विद्यालय नंबर एक आयुध निर्माणी में 27 नवंबर को शाम 7:30 बजे एवं 28 को 10:30 बजे ग्रीन प्वाइंट स्कूल सूरज गंज एवं 1 बजे लोहारियाकला शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया।उपरोक्त जानकारी देते हुए स्पीक मैके चैप्टर इटारसी के समन्यवक सुनील बाजपेई ने बताया कि राजस्थानी लोक संस्कृति के सूफी गायक भूमर खान ने हिंदुस्थान के साथ साथ विदेशो में भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके है,जिसमे इन्हे विभिन्न अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है। इटारसी में प्रथम बार प्रस्तुति होने जा रही है जिनमे सूफी गायन के साथ, साथी कलाकारों द्वारा घूमर, दीप दान आदि नृत्य की प्रस्तुति भी होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्कृति प्रेमियों से उपस्थिति हेतु अनुरोध, चैप्टर अध्यक्ष हेमंत शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर गोठी, जम्मू सिंह उप्पल, दिनेश थापक, विनीत चौकसे, जाफर सिद्दकी, रितेश शर्मा, नीरज चौहान, सज्जन लोहिया, विनोद कुशवाहा, श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल, राज कुमार दुबे, डॉ के सी साहू, दर्शन तिवारी आदि ने की है।