टीकमगढ़। 04 दिसंबर 2025 गुरुवार के दिन नगर पालिका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक सहित नपा के पार्षदों व अधिकारी कर्मचारीओ ने रक्तदान किया। जानकारी अनुसार इस शिविर में रक्तदान करने बालो को एक सर्टिफिकेट भी दिया गया हैं जो इन्हें अस्पताल में रक्त की जरुरत पड़ने व सर्टिफिकेट दिखाकर आसानी से अपने मरीज़ या किसी जरुरत मंद को रक्त उपलब्ध करा सकेंगे। साथ ही नपा अध्यक्ष ने बतया कि रक्तदान महादान होता यह किसी के जीवन बचाने के कार्य आता हैं कभी-कभी इलाज के लिए ऐसे मरीज़ अस्पताल में आते हैं जिन्हें जिस ग्रुप के रक्त की जरुरत होती हैं वह नहीं मिलता लेकिन रक्तदान शिविर के माध्यम से विभिन्न ग्रुप का रक्त ब्लड बैंक में उपलब्ध हो जाता हैं और मरीज़ो को मिल जाता हैं। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष सहित अन्य पार्षदों ने भी रक्तदान किया और इस महान कार्य में अपनी भागीदारी निभाई।

