– तमिलनाडु से काशी तक 13 ट्रेन चला रहा है रेलवे
– आज तीसरी ट्रेन इटारसी पहुंची
इटारसी : उत्तर प्रदेश के बनारस में आयोजित हो रहे काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे 217 तमिल यात्रियों का रेलवे स्टेशन पर पुष्प वर्षा कर वणक्कम किया गया। इस अवसर पर शंखनाद कर उन्हें काशी का एहसास इटारसी में कराया गया। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे मौजूद रहे। इस अवसर पर यात्रियों को चंदन का तिलक लगाते हुए ओम नमः शिवाय लिखा हुआ अंग वस्त्र भेंट किया गया। स्वागत के लिए तमिल भाषा में वन्नाकम, ओम नमः शिवाय, वंदे मातरम लिखी हुई तख्ती भी साथ में रखी गई थी। स्वागत के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश मैना, सांसद प्रतिनिधि जेडआरयूसीसी सदस्य राजा तिवारी,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पार्षद जिम्मी कैथवास, अमित विश्वास, शुभम गौर, कुंदन गौर, नगर मंडल महामंत्री राहुल चौरे,
महिला मोर्चा अध्यक्ष बबिता चौहान, उपाध्यक्ष राजकुमारी वर्मा, नगरमंत्री विधि पचौरी, सह मीडिया प्रभारी विभा मालवीय, कोषाध्यक्ष क्षमा चावरे, ममता सोनी, रामवती वरखने, माया वरते, नगर मंत्री सरला लोट, माधुरी गौर, रानी रजत, भाजपा नेता देवेंद्र पटेल, आशीष मालवीय, ऋषभ चौहान, जिला मंत्री भाजयुमो गोपाल शर्मा, श्रेयांक तिवारी, सोहन चौहान, शुभम पटेल, शुभम गौर सहित अन्य मौजूद थे।
आज तीसरी ट्रेन पहुंची इटारसी
बनारस में आयोजित होने वाले ‘काशी तमिल संगमम के दौरान, तमिलनाडु से काशी, उत्तर प्रदेश तक भारतीय रेलवे कुल 13 रेल सेवाएं चलाएगा। 217 प्रतिनिधियों को ले जाने वाली तीसरी रेक आज रामेश्वरम, तमिलनाडु से शुरू होकर इटारसी पहुंची।
काशी तमिल संगम 2022 आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में भारत सरकार की एक पहल है। यह ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना का उत्सव होगा और तमिल भाषा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का भी उत्सव मनाएगा। काशी और तमिलनाडु के बीच ज्ञान के सदियों पुराने बंधन और प्राचीन सभ्यतागत जुड़ाव को फिर से खोजने के लिए वाराणसी में 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक महीने भर चलने वाला ‘काशी तमिल संगमम’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।