इटारसी पांजरा रोड पर ग्राम के धोखेड़ा पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई । इस हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं तथा करीब 6 लोग और घायल हुए हैं ।
जिन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से शासकीय अस्पताल इटारसी लाया गया । एल एस एमपी राजेंद्र प्रसाद वर्मा एवं पायलट राजकुमार शर्मा का विशेष योगदान रहा जिन्होंने तत्परता से मौके पर पहुंचकर घायलों को ग्रामीणों की मदद से अपने हाथों से उठाकर 108 एंबुलेंस में रखा घायलों में दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को नर्मदापुरम रेफर किया गया ।