रेन बसेरा में अच्छी मिली व्यवस्था, पुड़ी लाइन में गंदगी
इटारसी : नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने मुख्य बाजार के स्टेशन वाले हिस्से का निरीक्षण किया। उन्होंने रेन बसेरा और पुड़ी लाइन का निरीक्षण किया। यहां रेन बसेरा की व्यवस्थाएं ठीक मिली। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बिस्तर, तकिए, टॉयलेट देखी। साफ सफाई व्यवस्था भी यहां अच्छी मिली।
वहीं पुड़ी लाइन में पानी निकासी की समस्या दुकानदारों ने नगरपालिका अध्यक्ष को बताई। इसके अलावा लाइन में नाली में जमा कचरा भी दुकानदारों ने नगर पालिका अध्यक्ष को बताया। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने सफाई दरोगा को निर्देश दिए कि वह यहां पर दूसरे दिन ही नालियों की सफाई कराएं और उन्हें फोटोग्राफ्स भेजें। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका में पार्षद जिम्मी कैथवास, अमित विश्वास, कुंदन गौर, शुभम गौर मौजूद थे।