नर्मदापुरम : कन्या दान निकाह योजना के अनर्गत निकाह सम्मेलन का आयोजन श्री कुन्ज गार्डन मे धूमधाम से समपन्न हुआ। इसमे बानो खान, सैफिया खान, प्रगति स्वसहायता समूह, नजमा खान, स्व सहायता समूह, जयबाला निगम वी.डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर वी 323 जी 2 मात्रशक्ति क्लव, आजीवन सदस्य भारतीय रैडक्रास सोसायटी शास. जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम, वैलिनटियर जन अभियान परिषद, नर्मदापुरम नगर मँडल कार्यकारिणी सदस्य, पूनम साँगिया को सम्मेलन मे वैलिनटियर के रुप मे अपनी सेवाएं देने का सुअवसर प्राप्त हुआ नर्मदापुरम सहित अन्य जिलों के जोडोँ का निकाह सपन्न हुआ।