इटारसी : मौहल्ला समिति अहिल्या नगर वार्ड क्रमांक 23 की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन श्री शंकर मंदिर इंगलचाल परिसर में किया गया । बैठक की जानकारी देते हुए सचिव राज कुमार दुबे ने बतलाया की बैठक की अध्यक्षता भूतपूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री सीपी ठाकुर ने की । बैठक इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रेरक गीत से आरंभ हुई ।
बैठक में समिति सदस्य सुनील दुबे के इकलौते पुत्र की गंभीर बीमारी पर उपस्थित सदस्यों ने चिंता व्यक्त करते हुए, इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता प्राप्ति के लिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा को ज्ञापन सौंपने पर सहमति बनी। कस्तूरबा कन्या शाला परिसर में बने लेंटर वाले जर्जर कक्ष से दुर्घटना की आशंका को देखते हुए उसे ध्वस्त करवाने के लिए एसडीएम एवं सीएमओ को ज्ञापन सौंपने पर सहमति बनी।
मंच सदस्य अरूण शर्मा ने भारतीय स्टेट बैंक में फिक्स डिपाजिट करवाने पर नॉमिनेशन की सूचना खाताधारक को नहीं देने की बात कही इस पर
बैंक प्रबंधक से भेंट करने पर सहमति बनी
समिति सदस्य राहुल भाट ने वार्ड के एक सफाई कर्मी के द्वारा वार्ड वासियों से अभद्र व्यवहार करने की जानकारी दी एवं इस संदर्भ में उचित कार्यवाही करने की बात कहीं। चंद्रप्रभा ठाकुर ने कहा कि समिति में महिलाओं का विंग तैयार किया जाए ताकि वार्ड की महिलाओं की भागीदारी से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें।
इटारसी के विकलांग जनों को विकलांगता का सर्टिफिकेट बनवाने के लिए होशंगाबाद जाना पड़ता है जिससेउन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर में, माह में एक कैंप सरकारी अस्पताल में लगे की व्यवस्था हो ,इस हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पर सहमति बनी ।
जनगणना 2011 की आधार पर आयुष्मान योजना पंजीयन का कार्य आम नागरिकों के लिए मुसीबत बन गया है हजारों लोग इसके यह कारण शासन की महती योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं इसके लिए वर्तमान समय का मानक हो की कार्यवाही के लिए समिति के मुकेश मैना को जवाबदेही सौंपी गई।
समिति सदस्य प्रदीप सोनिया ने वार्ड में की कुछ पाइप डालो लाइनों में हो रहे लीकेज को बंद करने के बात कही , समस्या के समाधान के लिए जल सभापति से भेंट करने पर सहमति बनी।
सभी समिति के सदस्यों ने शहर की मुख्य सड़कों पर टेंट लगाकर आवागमन बाधित करने वालों पर भारी जुर्माना करने की बात कही एवं इस के लिए सीएमओ को ज्ञापन सौंपने पर सहमति बनी।
बैठक में राकेश जाधव, देवेंद्र पटेल, प्रकाश ताम्रकार, मुकेश मैना ने भी अपने अपने विचार रखे। अध्यक्षीय उद्बोधन में सुश्री सीपी ठाकुर ने कहा कि आज की बैठक में वार्ड वासियों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिनके अमल में लाने से वार्ड वासियों को भारी राहत मिलेगी उन्होंने समिति के सदस्यों की सक्रियता की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन सचिव राजकुमार दुबे ने किया एवं आभार समिति अध्यक्ष नवनीत कोहली ने माना। बैठक में डी एस बाजपाई, द्वारका प्रसाद गोहिया राजेंद्र चतुर्वेदी केपी सैनी बृजमोहन सिंह मीना अरुण शर्मा संजय साहू प्रदीप कुमार सोनिया, हैप्पी शर्मा अनूप तिवारी गोविंद दीक्षित राजेंद्र दुबे मुकेश दुबे विजय दुबे की उपस्थिति रही।