विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कि घोषणा
इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने खेड़ा बंगाली कालोनी में पहुंचकर नागरिकों से संवाद कर समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से कहा कि नेशनल हाईवे से रेलवे फाटक तक एमपीआरडीसी द्वारा बनने वाली सड़क को पुराने माइलस्टोन के आधार पर ही बनाएंगे, जो नया खंबा एमपीआरडीसी वालों ने गड़ाया है उसे मान्य नहीं किया जाएगा। दरअसल यहां के नागरिकों ने विधायक डॉ शर्मा से कहा कि रोड निर्माण के कारण बहुत सारी जमीन ली जा रही है, जबकि सामने की ओर वेयर हाउस संचालकों से कुछ जमीन नहीं ले रहे। नागरिकों की मांग थी कि रोड सेंटर से दोनों तरफ बराबर बराबर बनाई जाए। सड़क का निरीक्षण करते हुए विधायक डॉ सीताशरण शर्मा को नागरिकों ने बताया कि नया खंबा अभी लगाया गया है, इस पर विधायक डॉ शर्मा ने नागरिकों से कहा कि आप सभी पुराने खंभे से सहमत हैं तो वहीं से रोड बनेगी। इसके अलावा बंगाली कॉलोनी पार्क में एक सामुदायिक भवन निर्माण की मांग नागरिकों ने की थी, जिसे स्वीकार करते हुए विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि जल्दी ही इसका कार्य शुरू कर आएंगे और हमारे इसी कार्य में पूरा करेंगे। यहां युवाओं को क्रिकेट किट देने की घोषणा की।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पूर्व पार्षद राजकुमार यादव, रामावतार यादव, संतोष यादव, इंद्रजीत मालदार, पार्षद अमित विश्वास, राहुल प्रधान, नगर मंडल महामंत्री भाजपा राहुल चौरे, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव व अन्य मौजूद थे।