इटारसी : नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने अपने संकल्प को जारी रखते हुए इटारसी को सूअर मुक्त करने का जो अभियान शुरू किया है उसके तहत रविवार को शहर से 500 से अधिक सूअर पकड़े गए। इंदौर से बुलाई गई टीम के सदस्यों ने इन सूअर को पकड़कर शहर से बाहर किया। इस दौरान पुलिस की टीम उन्हें सुरक्षा देने के लिए तैनात रही।
आज शहर में नाला मोहल्ला, बूढ़ी माता मंदिर क्षेत्र, रेलवे माल गोदाम के पास, न्यास कॉलोनी, पुरानी इटारसी सहित अन्य स्थानों से सूअर पकड़ने का अभियान किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा, सूअर पकड़ने वाले ठेकेदार से 1 साल का अनुबंध किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने शहर में सूअर पालने वाले लोगों से सख्त शब्दों में कहा है कि वह अपने अपने सूअर शहर के बाहर अपने बाड़ों में कर लें, अन्यथा सारे के सारे सूअर जप्त होंगे और शहर के बाहर किए जाएंगे। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने सुअर पालकों से कहा है कि शहर के अंदर कोई भी सूअर का बाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिन भी लोगों को भ्रम है कि नगरपालिका हमेशा की तरह कुछ समय के लिए मुहिम चलाएगी और वापस पलट कर नहीं देखेगी, ऐसा इस बार नहीं होगा, वह सूअर मुक्त इटारसी के संकल्प पूरा करेंगे।पु
पुलिस का धन्यवाद
नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने इटारसी पुलिस के प्रभारी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई राम सनेही चौहान सहित समस्त पुलिस बल का धन्यवाद ज्ञापित किया है।