इटारसी : आपसी सद्भावना और सौहाद्र को बढ़ाने शहर के मिनी गाँधी स्टेडियम में दिनॉक १० दिसंबर से १८ दिसंबर तक टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन प्रारंभ होने जा रहा है। स्थानीय पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रतिस्पर्धा के सूत्रधार सर्वब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, सर्वधर्म सद्भाव के जिला अध्यक्ष सुनील पाठक ने बताया कि होशंगाबाद जिला सर्वब्राहम्ण समाज का सदैव उद्देश्य नैकी का रहा है। और इस उद्देश्य की प्राप्ति में सभी समाजों का सहयोग अपेक्षित है अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन में शहर इटारसी के २८ समाज की टीमें आपसी भाई चारे और आपसी सामंजस्य के उत्कृष्ट उदाहरण के साथ शहर की फिजां में मेलजोल का रस घोलने गाँधी स्टेडियम में अपनी खेल भावना का प्रदर्शन करेंगी।
२८ समाजों की टीम के खिलाड़ियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ १० दिसंबर से आयोजित क्रिकेट की यह प्रतिस्पर्धा १८ दिसंबर तक चलेगी। प्रतिस्पर्धा के सूत्रधार जितेन्द्र ओझा ने बताया कि देशभर में ऐसी एकता की मिसाल दूसरी नहीं हो सकती जो शहर इटारसी में भाइचारे की देखने को मिलती है देश के किसी भी हिस्से में किसी भी प्रकार की हलचल या अराजकता हो पर मेरे शहर इटारसी में हमेशा हम एक हैं और सदैव भाईचारे के संदेश को ही प्रसारित करते है आपस में यह प्रगाढ़ता और बढ़े इसी उदद्देश्य को लेकर इस टूर्नामेंट के आयोजन की नींव रखी गई है। टूनमिंट प्रबंधन समिति के कुलभूषण मिश्रा (अध्यक्ष आयोजन समिति) आलोक गिरोटिया व राकेश अरक्का के अनुसार इस बार का आयोजन और अधिक भव्यता के साथ सम्पन्न किया जायेगा इस प्रतिस्पर्धा को सफल बनाने कुछ नियम निर्धारित किये गये है।
१. इस खेल महाकुंभ का आयोजन १० दिसंबर से १८ दिसंबर तक किया जायेगा। जिसमें शहर के २८ विभिन्न समाजों की टीमें भाग लेंगी।
२. आयोजन को अधिक आकर्षक बनाने निर्धारित तिथि २० नवंबर तक ही आधारकार्ड के साथ एंट्री फीस ली गयी और टीमों की संख्या को सीमित रखा
गया।
३.टीम के सभी १५ सदस्य इटारसी तहसील के होना आवश्यक है ( टीम का चुनाव
इन्हीं १५ सदस्यों से करना अनिवार्य है) । मैच के दौरान इस विषय पर कोई भी विवाद होने पर टीम को टूनमिंट से बाहर कर दिया जाऐगा।
४. टूर्नामेंट हल्की टेनिस बाल से खेला जायेगा। हर मैच संभावित ८ या १० ओव्हर्स का खेला जायेगा। सेमीफाइनल व फाइनल मैच १० ओव्हर्स के खेले जायेंगे।
५. टूर्नामेंट लीग एवं नॉकआउट आधार पर खेला जायेगा। जिसमें सभी खिलाड़ियों का किट पर खेलना और मैदान पर अनुशासन का पालन अनिवार्य होगा।
६. सभी टीमों को मैच का समय व तिथि पूर्व से ही दी जाएगी समय का पालन करें। देरी होने पर आपके खिलाफ वाकओव्हर दिया जा सकता है या दंड स्वरूप आपके ओव्हर कम किये जा सकते हैं। टूनमिंट संबंधी हर विषय पर अम्पायर्स व आयोजन समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा।
७. दूनामेंट की विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ ३१०००/- हजार की नगद राशि जबकि उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ १५०००/- की नगद राशि प्रदान की जायेगी। एंट्री फीस ३५००/- रूपये रखी गयी है।
८. इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट कीपर ऑफ द टूर्नामेंट, बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट, कैच ऑफ द टूर्नामेंट फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट डिसीप्लीन्ड टीम ऑफ द दुनमिंट, एम्पायर ऑफ द टूर्नामेंट, हाईएस्ट सिक्स हिटर ऑफ द टूर्नामेंट इत्यादि अनेक पुरुस्कार क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर वितरित किये जायेंगे। हर मैच के
मेन ऑफ द मैच इस बार खेल के दौरान ही प्रतिदिन दिये जायेंगे। ९. इसके अतिरिक्त प्रतिदिन स्टेडियम की दीवार से लगाकर रखे गये विज्ञापन बोर्डों पर चौके के रूप में गेंद मारने वाले खिलाड़ी को ५० रू हर शॉट के लिये विज्ञापन दाताओं
द्वारा दिये जायेंगे।
१०. मैच के दौरान दोनों बल्लेबाज अपना अपना बैट लेकर ही खेलेंगे हर गेंद खेलकर बैट बदलने पर प्रतिबंध होगा। नियम की अवहेलना पर आपके ओव्हर कम कर दिये जायेंगे।
११. चक बॉल पर मैच के दौरान ही ऑब्जेक्शन लेने पर अम्पायर्स का निर्णय ही सर्वमान्य होगा। अन्य किसी भी विवादित मुद्दे पर दूर्नामेंट कमेटी की टेक्नीकल टीम का निर्णय सर्वमान्य होगा।
१२. किसी भी टीम को रनर नहीं दिया जायेगा। १३. टूनमिंट के दौरान मैच खेलने वाले कोई भी खिलाड़ी एम्पायरिंग नहीं कर सकेंगे।
शहर के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले २८ समाज सिख्ख समाज,कतिया समाज, ब्राह्मण समाज, जैन समाज, साहु समाज, राजपूत समाज, सिन्ध समाज, कुर्मी समाज, हैहय कल्चुरी समाज,मुस्लिम समाज, किश्चियन समाज, सेन समाज,यादव समाज, वाल्मीकि समाज, रजक समाज, सोनकर समाज, कुचबंदिया समाज, बंसकार समाज, भाट समाज, मराठी समाज, विश्वकर्मा समाज, बंगाली समाज, ईरानी समाज, पासी समाज, आदिवासी समाज, रैकवार समाज और गुर्जर समाज की इस टूर्नामेंट के माध्यम से एकता की मिसाल कायम करेंगे । टूर्नामेंट को आकर्षण प्रदान करने के लिये दिनांक १० दिसंबर को शुभारंभ पर दोपहर ३ बजे से सभी २८ समाज की टीमें अपने समाज के अध्यक्ष व सभी खिलाड़ियों के साथ एकता के संदेश के लिए शहर में भ्रमण करेंगी । इस प्रेस वार्ता में सभी २८ टीमों के कप्तान मौजूद रहे जिनकी उपस्थिति में ही पर्ची उठाकर प्रतियोगिता के विभिन्न ग्रुप बनाये गये और प्रतियोगिता की संपूर्ण योजना को बताया गया । आज प्रेस वार्ता मै आयोजनकर्ता में जितेन्द्र ओझा, आयोजन प्रमुख प्रदेश उपाध्यक्ष (सर्व सर्वब्राहम्ण समाज), अरविंद शर्मा टूर्नामेंट प्रवक्ता, सुनील पाठक (जिला अध्यक्ष सर्वधर्म सद्भाव समिति ) कूल भूषण मिश्रा (अध्यक्ष आयोजन समिति) आलोक गिरोटिया, राकेश दुबे, उपस्थित रहे ।