इटारसी : इटारसी के ऐतिहासिक श्री राम विवाह महोत्सव में द्वारकाधीश मंदिर में भगवान श्री राम एवं दूल्हे राजा की बारात निकली जो इटारसी के मुख्य मार्गो से होते हुए जनकपुरी विवाह मंडप, पुरानी इटारसी, देवल मंदिर मैं पहुंची । श्री राम बारात भव्य आकर्षक रूप में श्री राम दरबार की झांकी के साथ गाजे-बाजे के साथ निकली । रात्रि 12:00 बजे विवाह में सम्मिलित 25 जोड़ों ने भगवान श्री राम के समक्ष सात फेरे लेकर विवाह संपन्न किए ।
श्री राम बारात महत्व, राम बोलो
पुरानी इटारसी श्री देवल मंदिर, काली समिति द्वारा प्रति वर्ष श्री राम विवाह महोत्सव आयोजित किया जाता है, इस महोत्सव की स्थापना वर्ष 1984 में श्री जय प्रकाश पटेल (करिया पटेल) काली समिति, श्री देवल मंदिर ” जनकपुरी ” द्वारा की गई।
श्री राम विवाह महोत्सव के प्रेरणाश्रोत ब्रह्मर्षि पूज्य महंत श्री सुन्दरदास जी रामायणी एवं ब्रह्मलीन पूज्य महंत पं. श्री दामोदरदास जी शर्मा हैं, इस महोत्सव में इटारसी के मुख्य मार्गो से भव्य श्री राम बारात ढोल नगाड़ो राजसी ठाठ बाट के साथ निकाली जाती है जिसका महत्व स्वर्णिम है।
नवंबर 2022 में यह आयोजन अपना 38 वाँ वर्ष पूर्ण कर चुका है जिसमें अभी तक कुल 2110 जोड़ो का विवाह सफलता पूर्वक सम्पन्न हो चुका है, जो कि इटारसी शहर के लिए एतिहासिक उपलब्धि है। इस महोत्सव में सम्पूर्ण देश के लोग विवाह हेतु सम्मिलित हो सकते हैं, गरीब आर्थिक स्थति से कमजोर परिवार के लिए यह महोत्सव एक वरदान है। देश की एकता के लिए श्री राम महोत्सव एक सामाजिक सांस्कृतिक धरोहर है ।
डॉ. प्रताप सिंह वर्मा संकलनकर्ता