नर्मदापुरम : मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह ने आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। उन्होंने 61 आवेदनों पर सुनवाई की।
जनसुनवाई में तहसील माखननगर के ग्राम चांदला निवासी श्री संतोष पुरी ने अपने भूमि के नक्शा दुरुस्तीकरण के संबंध में आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर तहसीलदार माखननगर द्वारा आवेदक के नक्शा दुरुस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
जनसुनवाई में नर्मदापुरम निवासी संध्या सोनी ने बताया कि उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है, जिनके द्वारा मकान बनाए जाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक से ऋण लिया गया था। जिसकी किश्त जमा की जा रही है। उन्होंने बताया बैंक मैनेजर द्वारा 5 लाख रुपए की राशि जमा करने के बाद मूल राशि से इसे घटाकर शेष राशि पर ब्याज लेने को कहा गया था। लेकिन 5 लाख की राशि जमा करने के बावजूद भी बैंक द्वारा संपूर्ण राशि ही पर ब्याज लिया जा रहा है। जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अग्रणी प्रबंधक नर्मदापुरम को प्रकरण की जांच कर आवेदिका को न्याय दिलाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में तहसील डोलरिया के ग्राम खोड़ी अहीर निवासी ओमप्रकाश सराठे ने बताया कि उन्होंने अपनी भूमि गेहूं की फसल बोई थी। बोई फसल पर 3 व्यक्तियों द्वारा ट्रैक्टर चलाकर जबरदस्ती बखर दिया गया। साथ ही उन्हें और उनकी पत्नी को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम, तहसीलदार डोलरिया को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने अन्य आवेदनों पर भी गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर अधिकारियों को आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत, एडीएम श्री मनोज सिंह ठाकुर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।